SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Collection Facilitators के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यह विज्ञापन sbi.co.in वेबसाइट पर जारी किया गया है।
SBI Vacancy Notification के अनुसार कुल 1438 पदों पर भर्तीयां कि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 10-01-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

SBI Jobs की भर्ती प्रक्रिया एवं पात्रता से संबंधित जानकारी जैसे, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतनमान, परीक्षा कि तिथी, जॉब लोकेशन, आदि समस्त जानकारीयां इस पोस्ट को पढकर प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्चित कर सकते हैं।
सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्य जुडें।
टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप
SBI Recruitment 2023– Vacancy Details
SBI द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार पदों की संख्या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंधित जानकारी के विभागीय विज्ञापन अवश्य पढें।
पदों के नाम | पदों की संख्या |
Collection Facilitator (Clerical Staff) | 498 |
Collection Facilitator (JMGS–I) | 291 |
Collection Facilitator (MMGS-II) | 507 |
Collection Facilitator (MMGS-III) | 142 |
आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथीयां
- आवेदन प्रक्रिया 22-12-2022 से प्रारंभ की जाएगी
- आवेदक 10-01-2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Note: यह तिथीयां विभागीय विज्ञापन मे दी गयी किन्तु इन तिथीयों मे परीवर्तन संभव है, विभाग द्वारा आवेदन करने कि अंतिम तिथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें।
आवेदन शुल्क की जानकारी
आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का विवरण विभागीय विज्ञापन से देखें।
आयु सीमा कि जानकारी
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 22-12-2022 तक इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
- आवेदकों की अधिकतम आयु 22nd December 2022 तक 63 years होनी चाहीए
यह भी पढ़ें
- CISF Constable Recruitment 2023 – 10वीं पास के 451 पदों पर भर्तीयां
- Intelligence Bureau Recruitment 2023 – 10वीं पास के 1675 पदों पर भर्तीयां
- India Post Office Gramin Dak Sevaks Recruitment 2023 – 40889 पदों के लिए अभी आवेदन करें
पात्रता/ शैक्षणिक योग्यता की जानकारी
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
भारतीय स्टेट बैंक मे कार्य करने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति इन पदों पर की जायेगी।
सेवानिवृत्त कर्मियों के पास पद के लिए आवश्यकता के अनुसार विशेष कौशल/योग्यता/गुणवत्ता होनी चाहिए।
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता के कुछ बिंंदुओ का उल्लेख यहां किया गया है सम्पूर्ण एवं सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन अवश्य पढें।
सैलरी क्या होगी?
Name of the Grade of the retired officers/staff | Monthly Remuneration payable (Fixed) |
Clerical | Rs.25,000/- |
JMGS-I | Rs.35,000/- |
MMGS-II & MMGS-III | Rs.40,000/- |
- सरकारी कर्मीयों को मिलने वाले भत्ते (Allowances) एवं अन्य सुविधाओं का उल्लेख यहां नही किया गया है।
- सैलरी/ पे-स्केल से संबंधित सटीक विवरण ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से देखें।
चयन प्रक्रिया क्या होगी
दिये गये पदों पर उम्मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्रियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा-
- अनुभव (Experience) एवं साक्षात्कार (Interview) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय्यार की जायेगी एवं आवेदकों का चयन किया जायेगा।
भर्ती प्रक्रिया यहां दिये गये जानकारी से भिन्न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढें।
जॉब लोकेशन क्या होगी
इन पदों पर चयनीत अभ्यर्थीयों की जॉब पोस्टींग सभी राज्य मे की जायेगी।
*टीप: इस पोस्ट मे SBI Vacancy से संबंधित समस्त जानकारीयां विभागीय विज्ञापन से ली गयी है, किन्तु आवेदकों से यह अनुरोध किया जाता है कि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए SBI Vacancy Notification अवश्य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्चित करने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्रिय मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करता है, अतः अपने ज्यादा से ज्यादा मित्रों के साथ शेयर करें।
आवेदन प्रक्रिया क्या होगी
- SBI Jobs के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने कि लिंक नीचे दी गई है इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म मे समस्त जानकारीयां भरनी होंगी।
- भरी गयी सभी जानकारीयों कि दुबारा जॉंच कर लें ताकि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
- यदि विभाग द्वारा आवेदन शुल्क मांगा गया हो तो दिये गए माध्यम से शूल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।
महत्वपूर्ण लिंंक
SBI Job Apply Online | SBI Vacancy Official Notification
Join Whatsapp Group | Join Telegram Group
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
1) SBI विभाग द्वारा किन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?
SBI विभाग द्वारा Collection Facilitators के पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।
2) SBI द्वारा की जा रही भर्तीयों मे क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्टेट बैंक का सेवानिवृत्त कर्मचारी होना चाहीए।
3) SBI विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों मे चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्मीदवारों को अनुभव (Experience), साक्षात्कार (Interview) आदि उत्तीर्ण करना होगा।
4) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
5) SBI विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्या होगी?
संपूर्ण भारत में कहीं भी
अन्य सरकारी नौकरीयां
- CISF Constable Recruitment 2023 – 10वीं पास के 451 पदों पर भर्तीयां
- Intelligence Bureau Recruitment 2023 – 10वीं पास के 1675 पदों पर भर्तीयां
- India Post Office Gramin Dak Sevaks Recruitment 2023 – 40889 पदों के लिए अभी आवेदन करें
- Central Silk Board Recruitment 2023 – 142 पदों पर सीधी भर्ती के अभी आवेदन करें
- SBI Recruitment 2023 – भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1438 पदों पर की जा रही भर्तीयां
- KGBV Bihar Recruitment 2023 – बिहार मे 5वीं, 10वीं एवं स्नातक पास के 3976 पदों पर भर्तीयां
- Bihar BSFC Recruitment 2022 – बिहार मे 526 पदों पर भर्तीयां
- Cg Vyapam Patwari Recruitment 2022 | छ.ग. व्यापम द्वारा पटवारी के 301 पदों पर की जा रही भर्तीयां
- Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 | भारतीय नौसेना द्वारा की जा रही ट्रेड्समैन के 1531 पदों पर भर्तीयां
- RBI Assistant Recruitment 2022 | भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की जा रही Assistant के 950 पदों पर भर्तीयां