KGBV Bihar Recruitment 2023 – बिहार मे 5वीं, 10वीं एवं स्‍नातक पास के 3976 पदों पर भर्तीयां

KGBV Bihar Recruitment 2023: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा Warden-Teacher, Assistant Teacher, Part-Time Teacher, Accountant – Assistant, Peon, Night Guard, Head Cook, Assistant Cook के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन psc.cg.gov.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

KGBV Bihar Vacancy Notification के अनुसार कुल 3976 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 10-01-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

kgbv-bihar-recruitment-2022-details

KGBV Bihar Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

बिहार के सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

KGBV Bihar Recruitment 2023Vacancy Details

KGBV Bihar द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

पदों के नामपदों की संख्‍या
Warden – Teacher331
Part-Time Teacher (Language)343
Part-Time Teacher (Science & Maths)480
Part-Time Teacher ( Social Science)426
Accountant – Assistant262
Peon287
Night Guard462
Head Cook395
Assistant Cook990

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदन प्रक्र‍िया 19-12-2022 से प्रारंभ की जाएगी
  • आवेदक 10-01-2023 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • For Warden Cum Teacher, Part Time Teacher, Accountant Cum Assistant of Female (all Categories)/ PWD Candidates: Rs. 400/-
  • For Peon, Night Guard, Head Cook, Assistant Cook: कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा क‍ि जानकारी

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

  • उम्‍मीदवार की न्‍यून्‍तम आयु 21 वर्ष होनी चाहीए
  • उम्‍मीदवार की अध‍िकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहीए

व‍िशेष वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयु सीमा मे प्रदान की गयी छूट इस प्रकार है-

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (BC/EBC/Unreserved Female) – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति (SC) – 42 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 42 वर्ष

यह भी पढ़ें

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को बिहार राज्‍य का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।
पदों के नामशैक्षणिक योग्यता
Warden – Teacherसंबंधित विषय में स्नातक।
संबंधित विषय में D.EL.ED/ B.ED/ TET/ मास्टर डिग्री
Part-Time Teacher (Language)संबंधित विषय में स्नातक।
संबंधित विषय में D.EL.ED/ B.ED/ TET/ मास्टर डिग्री43
Part-Time Teacher (Science & Maths)संबंधित विषय में स्नातक।
संबंधित विषय में D.EL.ED/ B.ED/ TET/ मास्टर डिग्री
Part-Time Teacher ( Social Science)संबंधित विषय में स्नातक।
संबंधित विषय में D.EL.ED/ B.ED/ TET/ मास्टर डिग्री
Accountant – Assistantसंबंधित विषय में स्नातक।
संबंधित विषय में D.EL.ED/ B.ED/ TET/ मास्टर डिग्री
Peon10वीं पास
Night Guard10वीं पास
Head Cook5वीं/10वीं पास
Assistant Cook5वीं/10वीं पास

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

सैलरी क्‍या होगी?

KGBV बिहार प्रबंधन द्वारा आवेदकों को रूपये 6000/- से रु. 15,000/- दिया जायेगा

  • सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।
  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • ल‍िखीत परीक्षा
  • मेरिट लिस्‍ट
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन (Document Verification)

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग बिहार राज्‍य मे की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे KGBV Bihar Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए KGBV Bihar Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • KGBV Bihar Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

KGBV Bihar Job Apply Online | KGBV Bihar Vacancy Official Notification

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

1) KGBV Bihar विभाग द्वारा किन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

KGBV Bihar विभाग द्वारा Warden-Teacher, Assistant Teacher, Part-Time Teacher, Accountant – Assistant, Peon, Night Guard, Head Cook, Assistant Cook के पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।

2) KGBV Bihar द्वारा की जा रही भर्तीयों मे क्या शैक्षणिक योग्‍यता मांगी गयी है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 5th/10th/Graduation Pass होना चाहीए।

3) KGBV Bihar विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों मे चयन प्रक्र‍िया क्या होगी?

इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखीत परीक्षा, मेरिट लिस्‍ट एवं दस्‍तावेज सत्‍यापन आदि उत्‍तीर्ण करना होगा।

4) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

5) KGBV Bihar विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्‍या होगी?

बिहाऱ

अन्‍य सरकारी नौकरीयां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top