Intelligence Bureau Recruitment 2023 – 10वीं पास के 1675 पदों पर भर्तीयां

Intelligence Bureau Recruitment 2023: गृह मंत्रालय द्वारा Security Assistant / Executive, Multi Tasking Staff, के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन mha.gov.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

Intelligence Bureau Vacancy Notification के अनुसार कुल 1675 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए गृह मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 17-02-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

intelligence-bureau-recruitment-2023

Intelligence Bureau Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

Intelligence Bureau Recruitment 2023Vacancy Details

Intelligence Bureau द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

पदों के नामपदों की संख्‍या
Security Assistant / Executive1525
Multi Tasking Staff MTS (General)150

वर्ग के अनुसार पदों का विवरण-

पद का नामUREWSOBCSCSTTotal
Security Assistant / Executive7551522712401031521
Multi Tasking Staff MTS6815351616150

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदन प्रक्र‍िया 28-01-2023 से प्रारंभ की जाएगी
  • आवेदक 17-02-2023 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • सामान्‍य वर्ग (General Category/ EWS) के उम्‍मीदवारों को Rs 500/- का भुगतान करना होगा।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्‍मीदवारों को Rs 500/- का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्‍मीदवारों को Rs 450/- का भुगतान करना होगा।
  • सभी वर्ग की महिला उम्‍मीदवारों को Rs 450/- का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा क‍ि जानकारी

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 17-02-2023 तक इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

  • उम्‍मीदवार की न्‍यून्‍तम आयु 18 वर्ष होनी चाहीए
  • उम्‍मीदवार की अध‍िकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहीए (MTS Post)
  • उम्‍मीदवार की अध‍िकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहीए (Security Assistant / Executive Posts)

यह भी पढ़ें

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को भारत का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।
  • उम्‍मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहीए।
  • जिस ज़ोन से उम्‍मीदवार आवेदन कर रहे हैं वहां का निवास होना चाहीए।
  • स्थानीय भाषा ज्ञान होना चाहीए।

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

सैलरी क्‍या होगी?

पद का नामवेतनमान/सैलरी
Security Assistant / ExecutiveRs 21700 – 69100
Multi Tasking Staff (General)Rs 18000 – 56900
  • सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।
  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें दो स्तर होंगे: टीयर I और टीयर II।
  • टीयर I (ऑनलाइन) परीक्षा में कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और एक घंटे की अवधि के होंगे।
  • टीयर II (ऑफ़लाइन) वर्णनात्मक प्रकार का होगा, जिसमें अधिकतम 40 अंक और एक घंटे की समय सीमा होगी।

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग सभी राज्‍यों मे की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे Intelligence Bureau Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए Intelligence Bureau Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • Intelligence Bureau Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

Intelligence Bureau Job Apply Online | Intelligence Bureau Vacancy Official Notification

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

1) Intelligence Bureau विभाग द्वारा किन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

Intelligence Bureau विभाग द्वारा Security Assistant / Executive, Multi Tasking Staff, के पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।

2) Intelligence Bureau द्वारा की जा रही भर्तीयों मे क्या शैक्षणिक योग्‍यता मांगी गयी है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 10th Pass होना चाहीए।

3) Intelligence Bureau विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों मे चयन प्रक्र‍िया क्या होगी?

इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखीत परीक्षा/ साक्षात्‍कार/ PST/ PET/ कौशल परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन आदि उत्‍तीर्ण करना होगा।

4) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

5) Intelligence Bureau विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्‍या होगी?

संपूर्ण भारत में कहीं भी

अन्‍य सरकारी नौकरीयां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top