Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 | भारतीय नौसेना द्वारा की जा रही ट्रेड्समैन के 1531 पदों पर भर्तीयां

Indian Navy Tradesman Recruitment 2021: भारतीय नौसेना द्वारा Tradesman के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

Indian Navy Tradesman Notification के अनुसार कुल 1531 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए भारतीय नौसेना द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे नोटीफ‍िकेशन जारी होने से 28 द‍िनो के भीतर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Indian Navy Tradesman Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

Indian Navy Tradesman Recruitment 2021Vacancy Details

Indian Navy द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

Post NameVacancies
Tradesman Skilled1531 (UR-697, EWS-141, OBC-385, SC-215, ST-93)
TradesTrades in Apprentice SchoolsSCSTOBCEWSURTotal
Electrical FitterPower Electrician/Electrician2714381669164
Electro PlaterElectro Plater020002000610
Engine FitterFitter2814371668163
FoundryFoundryman010001000406
Pattern MakerPattern Maker/Moulder/Foundryman000102000508
ICE FitterMechanic Diesel1405321247110
Instrument FitterInstrument Mechanic030107021831
MachinistMachinist/Turner090419073170
Millwright FitterMechanic Machine Tool Maintenance/Millwright MTM080313042351
PainterPainter (Gen)/Painter040412062753
PlaterShipwright Steel/Sheet Metal Worker090212092860
Sheet Metal WorkerSheet Metal Worker010002010610
Pipe FitterPipe Fitter/Plumber120817073377
Ref & AC FitterMechanic Ref & AC060213052046
TailorTailor (General)/Tailor010103011117
WelderWelder (Gas & Electric)/Welder130629083389
Radar FitterRadar Fitter/Mechanic Radio Radar Aircraft/Electronics Mechanic040110031937
Radio FitterRadar Fitter/Mechanic Radio Radar Aircraft/Electronics Mechanic030206010921
RiggerRigger/Carpenter070412062655
ShipwrightShipwright Wood/Carpenter1704251046102
Optional (Non-Designated) Trades
BlacksmithForger and Heat Treater/Blacksmith010002000407
Boiler MakerBoiler Maker030105021021
Civil WorksMason Building Constructor050211031738
Computer FitterComputer Fitter/IT & ESM/Electronics Mechanic/I & CTSM010103010612
Electronic FitterElectronic Fitter/Electronics Mechanic060312042247
Gyro FitterGyro Fitter/Mechanic Radio Radar Aircraft000002000507
Machinery Control FitterInstrument Mechanic010002000508
Sonar FitterSonar Fitter/Mechanic Radio Radar Aircraft/Electronics Mechanic010104011219
Weapon FitterWeapon Fitter/Fitter080213042047
Hot InsulatorHot Insulator000000000303
Ship FitterShir Fitter/Pipe Fitter/Plumber/Fitter020005020817
GT FitterGT Fitter/Mechanic Diesel050208031836
ICE Fitter CraneICE Fitter Crane/Crane Operator Overhead (Steel Industry)/Mechanic Diesel130526073889

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदक नोटीफ‍िकेशन जारी होने से 28 द‍िनो के भीतर तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • सामान्‍य वर्ग (General Category/ EWS) के उम्‍मीदवारों को Rs 00/- का भुगतान करना होगा।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्‍मीदवारों को Rs 00/- का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्‍मीदवारों को Rs 00/- का भुगतान करना होगा।

Indian Navy Tradesman Age Limit (आयु सीमा)

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 01-01-2021 तक इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

  • उम्‍मीदवार की न्‍यून्‍तम आयु 18 वर्ष होनी चाहीए
  • उम्‍मीदवार की अध‍िकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहीए

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को भारत का न‍िवासी होना आवश्‍यक है।

अंग्रेजी के ज्ञान के साथ 10 वीं या समकक्ष। सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में 2 साल की सेवा के साथ ट्रेड या मैकेनिक या समकक्ष में शिक्षुता प्रशिक्षण पूरा किया होना चाहिए।

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

Indian Navy Tradesman Salary (सैलरी क्‍या होगी)

Rs.19900-63200

  • सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।
  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • ल‍िखीत परीक्षा (Online CBT/ Offline)
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन (Document Verification)
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग भारत मे कहीं भी की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे Indian Navy Tradesman Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए Indian Navy Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • Indian Navy Tradesman Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

Indian Navy Tradesman Job Apply Online

Indian Navy Tradesman Vacancy Official Notification

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top