India Post Office Gramin Dak Sevaks Recruitment 2023 – 40889 पदों के लिए अभी आवेदन करें

India Post Office Gramin Dak Sevaks Recruitment 2023: भारत डाकघर द्वारा Gramin Dak Sevaks के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

India Post Office Gramin Dak Sevaks Notification के अनुसार कुल 40889 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए भारत डाकघर द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 16-02-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

india-post-office-recruitment-2023

India Post Office Gramin Dak Sevaks Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

India Post Office Gramin Dak Sevaks Recruitment 2023Vacancy Details

India Post Office द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

राज्‍यवार नौकरीयों की जानकारी इस प्रकार है-

राज्‍य का नामपदों की संख्‍या
Uttar Pradesh7987
Uttarakhand889
Bihar1461
Chhattisgarh1593
Delhi46
Rajasthan1684
Haryana354
Himachal Pradesh603
Jammu / Kashmir300
Jharkhand1590
Madhya Pradesh1841
Kerala2462
Punjab766
Maharashtra2508
North Eastern551
Odisha1382
Karnataka3036
Tamil Naidu3167
Telangana1266
Assam407
Gujarat2017
West Bengal2127
Andhra Pradesh2480

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदक 16-02-2023 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म मे सुधार की त‍िथी 17-02-2023 से 19-02-2023 को न‍िर्धार‍ित की गयी है।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • सामान्‍य वर्ग (General Category/ EWS) के उम्‍मीदवारों को Rs 100/- का भुगतान करना होगा।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्‍मीदवारों को Rs 100/- का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्‍मीदवारों को Rs 00/- का भुगतान करना होगा।
  • शारीरिक रूप से विकलांग (PwD/PH) उम्‍मीदवारों को Rs 00/- का भुगतान करना होगा।
  • सभी वर्ग के महिला उम्‍मीदवार Rs 00/-

India Post Office Gramin Dak Sevaks Age Limit (आयु सीमा)

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 16-02-2023 तक इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

  • उम्‍मीदवार की न्‍यून्‍तम आयु 18 वर्ष होनी चाहीए
  • उम्‍मीदवार की अध‍िकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहीए

यह भी पढ़ें

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को भारत का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।

उम्‍मीदवार के पास माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (10वीं) गणित और अंग्रेजी के साथ और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहीए।

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

India Post Office Gramin Dak Sevaks Salary (सैलरी क्‍या होगी)

परीक्षा मे उत्‍तीर्ण सभी उम्‍मीदवारों को Rs 10000 – 29380 का भुगतान प्रति माह किया जायेगा।

  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • शैक्षण‍िक योग्‍यता मे प्राप्‍त अंकों एवं के आधार पर मेर‍िट ल‍िस्‍ट तय्यार की जायेगी एवं दस्‍तावेज सत्‍यापन के ल‍िए बुलाया जायेगा।
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन मे पास होने वाले अभ्‍यर्थीयों का चयन इन पदों पर क‍िया जायेगा।

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग आवेदन किये गए राज्‍य मे की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे India Post Office Gramin Dak Sevaks Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए India Post Office Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • India Post Office Gramin Dak Sevaks Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

India Post Office Gramin Dak Sevaks Job Apply Online

India Post Office Gramin Dak Sevaks Vacancy Official Notification

Circle Wise Vacancy Details

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

1) India Post Office विभाग द्वारा Gramin Dak Sevaks के कितने पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

India Post Office विभाग द्वारा Gramin Dak Sevaks के 40889 पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।

2) India Post Office Gramin Dak Sevaks के पदों पर भर्तीयों के लिए क्या शैक्षणिक योग्‍यता मांगी गयी है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 10th Pass होना चाहीए।

3) India Post Office Gramin Dak Sevaks के पदों पर भर्तीयों मे चयन प्रक्र‍िया क्या होगी?

इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को 10वीं उत्‍तीर्ण करना होगा।

4) Gramin Dak Sevaks के पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

5) India Post Office विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्‍या होगी?

सभी राज्‍यों मे

अन्‍य सरकारी नौकरीयां

1 thought on “India Post Office Gramin Dak Sevaks Recruitment 2023 – 40889 पदों के लिए अभी आवेदन करें”

  1. Niraj Kumar Shrivastava

    Respected Sir
    This is a great idea for recruiting new candidates,those who could not got a job even who has the merit but now I think it is one of the best process to get the job. Thanks a lot Sir.
    Niraj Kumar Shrivastava
    At: Chainpur Ghurna Post marhowrah ,Saran BiharPin:841418

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top