Central Silk Board Recruitment 2023 – 142 पदों पर सीधी भर्ती के अभी आवेदन करें

Central Silk Board Recruitment 2023: सेंट्रल सिल्क बोर्ड द्वारा Assistant Director , Computer Programmer, Assistant Superintendent, Stenographer, Library and Information Assistant, Junior Engineer (Electrical), Junior Translator (Hindi), Upper Division Clerk, Field Assistant & Cook के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन csb.gov.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

Central Silk Board Vacancy Notification के अनुसार कुल 142 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए सेंट्रल सिल्क बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 16-01-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

central-silk-board-recruitment-2023-details

Central Silk Board Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

Central Silk Board Recruitment 2023Vacancy Details

Central Silk Board द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

Assistant Director (A&A)04

Group B Posts

Computer Programmer01
Assistant Superintendent (Admin)25
Assistant Superintendent (Tech.)05
Stenographer (Grade-I)04
Library and Information Assistant02
Junior Engineer (Electrical)05
Junior Translator (Hindi)04

Group C Posts

Upper Division Clerk85
Stenographer (Grade II)04
Field Assistant01
Cook02

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदन प्रक्र‍िया 24-12-2022 से प्रारंभ की जाएगी
  • आवेदक 16-01-2023 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।
  • व‍िभाग द्वारा परीक्षा की त‍िथी Feb/March 2023 को न‍िर्धार‍ित की गयी है।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • For Unreserved/ OBC/ EWS/ ESM Candidates: Rs. 1000/- (For Group-A)
  • For  Unreserved/ OBC/ EWS/ ESM Candidates: Rs. 750/- (For Group-B, Group-C)
  • For  Women/ SC/ ST/ PWD Candidates: Nil

आयु सीमा क‍ि जानकारी

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

Group A Posts

Assistant Director (A&A)35 वर्ष से कम

Group B Posts

Computer Programmer30 वर्ष से कम
Assistant Superintendent (Admin)30 से अधिक नही
Assistant Superintendent (Tech.)30 से कम
Stenographer (Grade-I)30 से अधिक नही
Library and Information Assistant30 से अधिक नही
Junior Engineer (Electrical)30 से अधिक नही
Junior Translator (Hindi)30 से अधिक नही

Group C Posts

Upper Division Clerk18 से 25 के बीच
Stenographer (Grade II)18 से 25 के बीच
Field Assistant25 से कम
Cook18 से 25 के बीच

यह भी पढ़ें

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को भारत का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।
Assistant Director (A&A)CA or Masters’s Degree in commerce or Master of Business Administration from a recognized university or institute.

Group B Posts

Computer ProgrammerGraduate in Science, Mathematics, Statistics, Commerce, and Economics and Post Graduate Diploma Course in Computer Applications and 2 years experience in EDP.

OR

M.Sc. in Computer Science.
Assistant Superintendent (Admin)Bachelor’s Degree (relevant Descipline)
Assistant Superintendent (Tech.)Bachelor’s Degree (relevant Descipline)
Stenographer (Grade-I)Bachelor’s Degree (relevant Descipline)
Library and Information AssistantBachelor’s Degree (relevant Descipline)
Junior Engineer (Electrical)Three-year Diploma from a recognized Institute in Electrical Engineering.
Junior Translator (Hindi)Masters Degree

Group C Posts

Upper Division ClerkBachelor’s Degree
Stenographer (Grade II)Bachelor’s Degree from a recognized University
Skill Test Norms
Field AssistantMatriculation (with science) or Diploma in Sericulture or an equivalent qualification from a recognized Institution.
CookDiploma from a recognized Institute in Catering with three years of experience in the cooking of Indian

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

सैलरी क्‍या होगी?

Assistant Director (A&A)Pay Level 10 (56100 – 177500)

Group B Posts

Computer ProgrammerPay Level 7 (344900142400)
Assistant Superintendent (Admin)Pay Level-6 (35400112400)
Assistant Superintendent (Tech.)Pay Level-6 (35400112400)
Stenographer (Grade-I)Pay Level-6 (35400112400)
Library and Information AssistantPay Level-6 (35400112400)
Junior Engineer (Electrical)Pay Level-6 (35400112400)
Junior Translator (Hindi)Pay Level-6 (35400112400)

Group C Posts

Upper Division ClerkPay Level – 4 (25500 – 81100)
Stenographer (Grade II)Pay Level – 4 (25500 – 81100)
Field AssistantPay Level – 3 ( 21700 – 69100)
CookPay Level 2 (19900 – 63200)
  • सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।
  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • ल‍िखीत परीक्षा (Online CBT)
  • साक्षात्‍कार Group A के पदों के लिए (Interview)
  • कौशल परीक्षा Stenographer एवं Upper Division Clerk के लिए (Skill Test)
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन (Document Verification)

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग भारत मे कहीं भी की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे Central Silk Board Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए Central Silk Board Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • Central Silk Board Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

Central Silk Board Job Apply Online | Central Silk Board Vacancy Official Notification

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

1) Central Silk Board विभाग द्वारा किन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

Central Silk Board विभाग द्वारा Assistant Director , Computer Programmer, Assistant Superintendent, Stenographer, Library and Information Assistant, Junior Engineer (Electrical), Junior Translator (Hindi), Upper Division Clerk, Field Assistant & Cook के पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।

2) Central Silk Board द्वारा की जा रही भर्तीयों मे क्या शैक्षणिक योग्‍यता मांगी गयी है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍नातक/डिप्‍लोमा/स्‍नातकोत्‍तर होना चाहीए।

3) Central Silk Board विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों मे चयन प्रक्र‍िया क्या होगी?

इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखीत परीक्षा/ साक्षात्‍कार/ कौशल परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन आदि उत्‍तीर्ण करना होगा।

4) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

5) Central Silk Board विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्‍या होगी?

संपूर्ण भारत में कहीं भी

अन्‍य सरकारी नौकरीयां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top