BECIL Recruitment 2021 | 500 Posts | ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड भर्ती

BECIL Recruitment 2021: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा Investigator, Supervisors, के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन becil.com वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

BECIL Vacancy Notification के अनुसार कुल 500 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा ई-मेल के माध्‍यम से आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 25-01-2021 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

BECIL Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

उत्‍त्‍र प्रदेश, द‍िल्‍ली, के सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

BECIL Recruitment 2021Vacancy Details

BECIL द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

Post NameVacancies
Investigator350
Supervisors150

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदक 25-01-2021 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • सामान्‍य वर्ग (General Category) के उम्‍मीदवारों को ₹500/- का भुगतान करना होगा।
  • EWS के उम्‍मीदवारों को ₹350/- का भुगतान करना होगा।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्‍मीदवारों को ₹500/- का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्‍मीदवारों को ₹350/- का भुगतान करना होगा।
  • शारीरिक रूप से विकलांग (PwD/PH) उम्‍मीदवारों को ₹350/- का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा क‍ि जानकारी

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

  • उम्‍मीदवार की न्‍यून्‍तम आयु 18 वर्ष होनी चाहीए
  • उम्‍मीदवार की अध‍िकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहीए

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को उत्‍त्‍र प्रदेश, द‍िल्‍ली, का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।

उम्‍मीदवार के पास स्नातक डिग्री और कंप्यूटर का अच्छा कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्‍यक है।

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

सैलरी क्‍या होगी?

Rs.24000/-

  • सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।
  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • शैक्षण‍िक योग्‍यता मे प्राप्‍त अंकों एवं अनुभव (Experience) के आधार पर मेर‍िट ल‍िस्‍ट तय्यार की जायेगी एवं साक्षात्‍कार (Interview) के ल‍िए बुलाया जायेगा।

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग उत्‍त्‍र प्रदेश, द‍िल्‍ली, राज्‍य मे की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे BECIL Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए BECIL Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • BECIL Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ईमेल के माध्‍यम से आवेदन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म का ल‍िंक नीचे द‍िया गया है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदकों को आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गये दस्‍तावेजों की प्रत‍ियां संलग्‍न करें।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म एवं सभी दस्‍तावेजों को ई-मेल के माध्‍यम से अंत‍िम त‍िथी से पहले भेजें।
  • आवेदन फॉर्म को इस ई-मेल पते पर भेजें: projecthr@becil.com

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

BECIL Job Application Form | BECIL Vacancy Official Notification

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top