AIIMS Rishikesh Recruitment 2023 – उत्‍तराखंड मे 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन चालु

AIIMS Rishikesh Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा Senior Medical Officer, Medical Officer, Manager/Supervisor/ Gas Officer, Coding Clerk, के पदों पर भर्ती के ल‍िए व‍िज्ञापन जारी क‍िया है। यह व‍िज्ञापन aiimsrishikesh.edu.in वेबसाइट पर जारी क‍िया गया है।

AIIMS Rishikesh Vacancy Notification के अनुसार कुल 22 पदों पर भर्तीयां क‍ि जायेंगी, इन पदों पर भर्ती के ल‍िए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रि‍त क‍िए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे 27-03-2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

aiims-rishikesh-recruitment-2023

AIIMS Rishikesh Jobs की भर्ती प्रक्र‍िया एवं पात्रता से संबंध‍ित जानकारी जैसे, शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्र‍िया, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान, परीक्षा क‍ि त‍िथी, जॉब लोकेशन, आद‍ि समस्‍त जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍चित कर सकते हैं।

छत्‍तीसगढ के सभी सरकारी भर्तीयों की जानकारी तुरंत पाने के ल‍िए हमारे टेलीग्राम एवं वाट्सअप ग्रुप से अवश्‍य जुडें।

टेलीग्राम ग्रुप || वाट्सअप ग्रुप

AIIMS Rishikesh Recruitment 2023Vacancy Details

AIIMS Rishikesh द्वारा जारी क‍िए गए व‍िज्ञापन के अनुसार पदों की संख्‍या इस प्रकार है, इन पदों पर आरक्षण (Reservation) से संबंध‍ित जानकारी के व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

पदों के नामपदों की संख्‍या
Senior Medical Officer (AYUSH)1
Medical Officer (AYUSH)5
Manager/Supervisor/ Gas Officer1
Junior Medical Record Officer (Receptionist)5
Manifold Technician (Gas Steward)6
Coding Clerk1
Gas/Pump Mechanic2
Manifold Room Attendant1

आवेदन करने से संबंध‍ित महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां

  • आवेदक 27-03-2023 तक इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

Note: यह त‍िथीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन मे दी गयी क‍िन्‍तु इन त‍िथीयों मे परीवर्तन संभव है, व‍िभाग द्वारा आवेदन करने क‍ि अंत‍िम त‍िथी मे परीवर्तन कर बढाया जा सकता है, अतः सटीक जानकारी के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्‍य करें।

आवेदन शुल्‍क की जानकारी

आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवारों ऑनलाइन (डेब‍िट कार्ड/ क्रेड‍िट कार्ड/ नेट बैंक‍िंग/ यूपीआई) या ऑफलाइन (चालान/बैंक खाते) के माध्‍यम से करना होगा। आवेदन शुल्क का व‍िवरण इस प्रकार है-

  • सामान्‍य वर्ग (General Category/ EWS) के उम्‍मीदवारों को Rs 1500/- का भुगतान करना होगा Group A के पदों के लिए।
  • सामान्‍य वर्ग (General Category/ EWS) के उम्‍मीदवारों को Rs 750/- का भुगतान करना होगा Group B के पदों के लिए।
  • सामान्‍य वर्ग (General Category/ EWS) के उम्‍मीदवारों को Rs 500/- का भुगतान करना होगा Group C के पदों के लिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्‍मीदवारों को Rs 750/- का भुगतान करना होगा Group A के पदों के लिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्‍मीदवारों को Rs 500/- का भुगतान करना होगा Group B एवं Group C के पदों के लिए।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) उत्‍तराखंड के उम्‍मीदवारों को Rs 500/- का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा क‍ि जानकारी

जो उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु इस प्रकार होनी चाहीए, तभी वे इन पदों के ल‍िए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

पदों के नामआयु सीमा
Senior Medical Officer (AYUSH)25-40 yrs
Medical Officer (AYUSH)21-35 yrs
Manager/Supervisor/ Gas Officer30-40 yrs
Junior Medical Record Officer (Receptionist)21-35 yrs
Manifold Technician (Gas Steward)25-35 yrs
Coding Clerk18-30 yrs
Gas/Pump Mechanic18-30 yrs
Manifold Room Attendant18-30 yrs

यह भी पढ़ें

पात्रता/ शैक्षण‍िक योग्‍यता की जानकारी

  • इन पदों पर आवेदन करने के ल‍िए उम्‍मीदवारों को भारत का मूल न‍िवासी होना आवश्‍यक है।
पदों के नामशैक्षणिक योग्‍यता
Senior Medical Officer (AYUSH)Degree in any of the five streams of AYUSH and 5 yrs experience
Medical Officer (AYUSH)Degree in any of the five streams of AYUSH and 3 yrs experience
Manager/Supervisor/ Gas OfficerDegree in Mechanical Engineering and 5 years experience OR Diploma in Mechanical Engineering and 7 years experience
Junior Medical Record Officer (Receptionist)B.Sc. (Medical Records) OR 10+2 (Science) with min 6 months Diploma/certificate course in Medical Record keeping and 2 years experience
Manifold Technician (Gas Steward)10+2 in Science and 7 years experience OR Trade certificate or lTl Diploma in Mechanical Engg. and 5 years experience
Coding ClerkB.Sc. (Medical Records) OR 10+2 (Science) with min 6 months Diploma/certificate course in Medical Record keeping and 2 years experience
Gas/Pump Mechanic10+2 in Science and 5 years experience OR Trade certificate or lTl Diploma in Mechanical Engg. and 3 years experience
Manifold Room Attendant10+2 with Science and 3 years experience

पात्रता एवं शैक्षण‍िक योग्‍यता के कुछ ब‍िंंदुओ का उल्‍लेख यहां क‍िया गया है सम्‍पूर्ण एवं सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन अवश्‍य पढें।

सैलरी क्‍या होगी?

पदों के नामवेतनमान/सैलरी
Senior Medical Officer (AYUSH)Rs 67700 – 208700
Medical Officer (AYUSH)Rs 56100 – 177500
Manager/Supervisor/ Gas OfficerRs 44900 – 142400
Junior Medical Record Officer (Receptionist)Rs 29200 – 92300
Manifold Technician (Gas Steward)Rs 29200 – 92300
Coding ClerkRs 19900 – 63200
Gas/Pump MechanicRs 19900 – 63200
Manifold Room AttendantRs 19900 – 63200
  • सरकारी कर्मीयों को म‍िलने वाले भत्‍ते (Allowances) एवं अन्‍य सुव‍िधाओं का उल्‍लेख यहां नही क‍िया गया है।
  • सैलरी/ पे-स्‍केल से संबंध‍ित सटीक व‍िवरण ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन के माध्‍यम से देखें।

चयन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

द‍िये गये पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन इन भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर क‍िया जायेगा-

  • प्राप्‍त सभी आवेदनों की जांच की जायेगी एवं इसी आधार पर आवेदकों को लिखीत परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा
  • लिखीत परीक्षा मे प्राप्‍त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तय्यार की जायेगी एवं इसी आधार पर दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जायेगा।
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन (Document Verification) पास करने वाले उम्‍मीदवारों का चयन इन पदों पर किया जायेगा।

भर्ती प्रक्र‍िया यहां द‍िये गये जानकारी से भ‍िन्‍न हो सकती है अतः सटीक जानकारी के ल‍िए ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन अवश्‍य पढें।

जॉब लोकेशन क्‍या होगी

इन पदों पर चयनीत अभ्‍यर्थीयों की जॉब पोस्‍टींग उत्‍तराखंड राज्‍य मे की जायेगी।

*टीप: इस पोस्‍ट मे AIIMS Rishikesh Vacancy से संबंध‍ित समस्‍त जानकारीयां व‍िभागीय व‍िज्ञापन से ली गयी है, क‍िन्‍तु आवेदकों से यह अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि यहां दी गयी जानकारी को सर्वोपरी न मानते हुए AIIMS Rishikesh Vacancy Notification अवश्‍य पढें एवं अपनी पात्रता सुनीश्‍च‍ित करने के बाद ही इन पदों के ल‍िए आवेदन करें। साथ ही इस पोस्‍ट को नौकरी की तलाश कर रहे अपने प्र‍िय म‍ित्रों के साथ अवश्‍य शेयर करें, आपका सहयोग ही हमे इस तरह के पोस्‍ट ल‍िखने के ल‍िए प्रेर‍ित करता है, अतः अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा म‍ित्रों के साथ शेयर करें।

आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी

  • AIIMS Rishikesh Jobs के ल‍िए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने क‍ि ल‍िंक नीचे दी गई है इस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आवेदन फॉर्म मे समस्‍त जानकारीयां भरनी होंगी।
  • भरी गयी सभी जानकारीयों क‍ि दुबारा जॉंच कर लें ताक‍ि फॉर्म मे गलती होने की संभावना ना हो।
  • यद‍ि व‍िभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क मांगा गया हो तो द‍िये गए माध्‍यम से शूल्‍क का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका प्र‍िंट न‍िकाल कर अपने पास रख लें।

महत्‍वपूर्ण ल‍िंंक

AIIMS Rishikesh Job Apply Online | AIIMS Rishikesh Vacancy Official Notification

Official Website

Join Whatsapp Group | Join Telegram Group

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

1) AIIMS Rishikesh विभाग द्वारा किन पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं?

AIIMS Rishikesh विभाग द्वारा Senior Medical Officer, Medical Officer, Manager/Supervisor/ Gas Officer, Coding Clerk, के पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।

2) AIIMS Rishikesh द्वारा की जा रही भर्तीयों मे क्या शैक्षणिक योग्‍यता मांगी गयी है?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को Diploma/Graduation/Post Graduation होना चाहीए।

3) AIIMS Rishikesh विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों मे चयन प्रक्र‍िया क्या होगी?

इन पदों पर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखीत परीक्षा एवं साक्षात्‍कार / दस्‍तावेज सत्‍यापन आदि उत्‍तीर्ण करना होगा।

4) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या होगी?

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

5) AIIMS Rishikesh विभाग द्वारा की जा रही भर्तीयों की जॉब लोकेशन क्‍या होगी?

उत्‍तराखंड

अन्‍य सरकारी नौकरीयां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top